करोड़ो की राशि का हेराफेरी

करोड़ो की राशि का हेराफेरी

कलेक्टर परिसर में मौजूद सुकंठ राय

कौशल सोनी, केटीजी समाचार।

कांकेर। बड़े कापसी लैंपस प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ के खिलाफ हाई ब्रीड बीज वितरण प्रणाली में फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये की गड़बड़ी कर समिति एवं सहकारिता विभाग को वित्तीय हानि पहुंचते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से समिति सहायक बड़े कापसी प्रबंधक सुकंठ राय ने पार्थ देवनाथ प्रभारी प्रबंधक बड़े कापसी के खिलाफ जिला कलेक्टर को चार जनवरी 2022 को कार्यालय में जाकर स्वयं आवेदन दिया। शिकायत कर्ता सुकंठ राय ने बताया कि करोड़ों रुपये के हाइब्रिड बीज वितरण पार्थ देवनाथ अपने निजी दुकान (देवनाथ कृषि केंद्र) जिसका संचालन मानिक देवनाथ उसका भाई है। उस दुकान से कृषकों को वितरण कर फर्जी तरीके से ब्याज अनुदान की राशि में जोड़कर शासन (पंजीयक रायपुर) की ओर प्रस्तुत कर लिया गया, जो शासन से न लेकर कृषकों द्वारा लिया जाना था, परंतु प्रभारी प्रबंधक ने रायपुर पंजीयक के आदेश का उल्लंघन करते हुए समिति और शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचकर निजी लाभ किया है। शिकायतकर्ता सुकंठ राय ने बताया कि प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ, जिला सहकारी बैंक मैनेजर नरेंद्र कुमार शर्मा, उप पंजीयक कांकेर, सहकारी बैंक बस्तर संभाग सीईओ जगदलपुर रवीश आमिर खान से लेकर बस्तर सयुंक्त पंजीयक तक ने मना है कि प्रभारी प्रबंधक पार्थ के द्वारा हाई ब्रीड बीज निजी दुकान से बेच कर ब्याज अनुदान की राशि जो किसानों से ना लेकर शासन से लिया जो सरासर गलत है। फिर भी गड़बड़ी करने वाले प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ को नहीं हटाया गया। जिससे ये प्रतीत होता है कि उच्च अधिकारियों की दयादृष्टि प्रभारी प्रबंधक पर बनी हुई है। आज भी विगत दस सालों से दो पदों पर नियुक्त है। शिकायतकर्ता सुकंठ राय ने कहा कि इतने बड़े फर्जीवाड़े में आडिटर ने आडिट कैसे किया संभवतः जरुर ही मोटा चढ़ावा चढ़ा होगा। जबकि आडिट में सब कुछ साफ दिखाई देता है। शिकायत कर्ता ने कहा कि एक साल आडिट करते समय आडिटर ने आडिट करने से मना कर दिया कहा कि हाई ब्रीड बीज के जितने भी बिल लगे है उसे हटाओ नहीं तो में आडिट नहीं करूंगा तत्पश्चात प्रभारी प्रबंधक ने बिल हटाया फिर उस वर्ष आडिट हुआ।