टैक्टर ट्रौली के टूल से एक देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया
नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी टैक्टर स्वराज- 735 एफई मय अवैध बजरी के पकडा गया
टैक्टर ट्रौली के टूल से एक देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रूपवास भरतपुर प्रतिबंधित अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के आदेशानुसार भरतपुर जिले में अवैध खनन तथा अवैध क्रैशर गिट्टी बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व वृताधिकारी वृत उच्चैन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में व थानाधिकारी रूपवास भोजाराम पु. नि. के नेतृत्व में आज 09 दिसम्बर को सियाराम स.उ.नि मय जाप्ता द्वारा आरएसी चैक पोस्ट घाटौली से प्रतिबंधित अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की रोकथाम हेतु वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी टैक्टर स्वराज- 735 एफई मय अवैध बजरी के पकडा गया जो प्रतिबधिंत घडियाल क्षेत्र चम्बल नदी से चोरी छुपे अवैध रुप से चम्बल रेता भरकर ला रहा था। जो पुलिस से अपने आप को घिरा पाकर नाकाबंदी तोड ट्रैक्टर-ट्रोली मय प्रतिबधिंत चम्बल बजरी को सड़क के किनारे चहका में चलते हुये पलट कर छोडकर भाग गया। पुलिस द्वारा पलटे हुये टैक्टर ट्रौली के टूल से एक देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त फरार चालक विरूद्ध थाना रूपवास पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।