राजगढ़ स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले लगाने की करी मांग
बेतरतीब बने अंडर का निरीक्षण सहित रेलवे द्वारा अधिग्रहण भूमि की 2 परसेंट टीडीएस राशि काश्तकारों को शीघ्र दिलाने की करी मांग
राजगढ़ स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले लगाने की करी मांग
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ उत्तर पश्चिम रेल्वे के महाप्रबन्धक विजय कुमार शर्मा एव मंण्डल रेल प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार एव वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश सैनी एव मंण्डल सुरक्षा आयुक्त उप रेल्वे मंण्डल परिचालन प्रबन्धक एव सभी उप रेल्वे जौन के अधिकारी कर्मचारी द्वारा फाटक 137 एव 132 केवी इलैक्ट्रीक पावर हाउस का निरक्षण अवलोकन किया है इस अवसर राजगढ़ के विभिन्न संगठन सामजिक सस्था द्वारा राजगढ़ रेल्वे स्टेशन की समस्या एव गाड़ियो की ठहराव की समस्या से महाप्रबन्धक महोदय को अवगत करवाया राजगढ़ रेल्वे स्टेशन पर गाड़ी नः 12403 / 12404 बीकानेर इलाहाबाद एव गाडी नः 12461/12462 जोधपुर दिल्ली मंण्डोर एक्सप्रेस एव राजगढ़ रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1एव 2 पर कोच इंडिकेटर ( डिस्पे सिस्टम लगाने एव शेड की लम्बाई बढाने एव दिल्ली से संचलित रेवाड़ी तह तक गाडियो को बाँदीकुई तक बढाने की स्वीकृति देने एव रविवार को राजगढ़ स्टेशन पर आरक्षण रिजर्वेशन विन्डो खुली रखने।इस मौके पर देश बन्धु जोशी पुर्व सरपंच द्वारा ज्ञापन देकर अंडरपास एलसी 139 बेतरतीब बने हुए का निरीक्षण कर स्पीड ब्रेकर से छोटी गाड़ियां डैमेज हो रही है इन्हें सही कराने तथा रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सेफ्टी वॉल बनाने एवं लाइन दोहरीकरण अंडरपास के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण का खातेदारों को मुआवजा की 2% टीडीएस राशि 4 वर्षों में भी भूमि अवाप्ति अधिकारी राजगढ़ द्वारा खातेदारों नहीं मिलने पर को ब्याज सहित दिलवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राजगढ़ विकास मंच अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता खेम सिह आर्य प्रान्तीय सलाहकार लायन्स क्लब लायन्स क्लाब अध्यक्ष अजय यादव ,जिला व्यापार संघ उपाध्यक्ष दीपक सरार्फ, लोकेश रावत गिर्राज मैदानी बन्सी सैनी पार्षद जितेन्द्र पटवा अशोक सैन इत्यदि अनेको लोगो ज्ञापन दिया।