दिनदहाड़े ही सरेआम गोलियां चलाकर भाग गये बदमाश

फायरिंग कर बाइक पर भागे बदमाश पुलिस जांच में जुटी

दिनदहाड़े ही सरेआम गोलियां चलाकर भाग गये बदमाश
भिवाड़ी अलवर राजस्थान

दिनदहाड़े ही सरेआम गोलियां चलाकर भाग गये बदमाश

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर भिवाड़ी औद्योगिक नगरी एक बार फिर गुरुवार की दोपहर गोलियों से दहला उठी । बदमाश इस कदर बेखौफ है कि दिनदहाड़े ही सरेआम गोलियां चलाकर भाग जाते हैं और पुलिस हमेशा की तरह हाथ मलते हुए रह जाती है । ऐसा ही वाक्य अलवर भिवाड़ी बायपास पर देखने को मिला । यहां गायत्री सुपर बाजार पर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हैं और फायरिंग कर बाइक पर सवार होकर आराम से भाग जाते हैं । यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । बताया यह भी जा रहा है कि बदमाश जाने से पहले 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची छोड़ कर गए हैं । यह कॉम्प्लेक्स नगर परिषद भिवाड़ी के पूर्व सभापति संदीप दायमा का बताया जा रहा है । वह भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली । वही घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली । डीएसपी हरी राम कुमावत ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस नाकेबंदी कर फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है । फायरिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । जिसमें दिख रहा है कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है । दुकान से दूर सामने बाइक खड़ी कर दुकान पर आते है । इसके बाद बाहर खड़े होकर दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है । फिर एक बदमाश बाइक स्टार्ट करता है दूसरा भागकर बैठ जाता है । बड़ी आराम से वह वहां से भाग जाते है जबकि उस समय रोड़ पर अन्य कई लोग भी इधर उधर होते नजर आ रहे है लेकिन किसी ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की । दोनों बदमाशों की उम्र भी ज्यादा नही बताई जा रही । भिवाड़ी में 25 अगस्त को घटाल स्थित मुन्ना कबाड़ी के गोदाम पर फायरिंग कर बदमाशों ने करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी । इस दौरान बदमाश कार में सवार होकर आए और फायरिंग कर वहां खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर जाते समय गार्ड को रंगदारी की पर्ची थमाकर भाग गए । 13 सितंबर को अलवर भिवाड़ी बाईपास स्थित हरीश बेकरी पर दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की । हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई । यहां भी बदमाश जाने से पहले एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की पर्ची छोड़कर गए थे । इन दोनों मामलों में हालांकि मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को भिवाड़ी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है । 3 अक्टूबर को नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के माधोसिंहपूरा गांव की फ्रेंड्स कॉलोनी में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशो ने फायरिंग कर एक युवक के अपहरण का प्रयास किया । हालांकि युवक को लोगों ने बचा लिया । यह घटना भी रंगदारी को लेकर हुई थी ।