शहर के उदयविलास क्षेत्र में 3 प्राचीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना।करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की ज्वैलरी और नगद राशि चोर लेकर हुए फरार।

शहर के उदयविलास क्षेत्र में 3 प्राचीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना।करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की ज्वैलरी और नगद राशि चोर लेकर हुए फरार।

शहर के उदयविलास क्षेत्र में 3 प्राचीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना।करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की ज्वैलरी और नगद राशि चोर लेकर हुए फरार।

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर। इंसान तो इंसान चोरों ने भगवान के घरों को भी नही बक्शा।बीती रात को राजमहल उदयविलास के पास 3 प्राचीन मंदिरों पर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली लेकिन राम मंदिर में चोरी करने का प्रयास सफल होता इससे पहले सजगता और फुर्ती दिखाते हुए चोकीदार ने हल्ला बोला और राम मंदिर से चोरी करने में असफल हुए चोर वहाँ से जान बचाकर भाग गए।राम मंदिर में चोरी करने से पहले चोरो ने नज़दीक में बने रूप गणेश मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा और अंदर रखी दान पेटी से चढ़ावे की राशि चोरी कर ली जो करीब 90 हज़ार के आसपास बताई जा रही है। रूप गणेश मंदिर से चोरी करने के बाद चोरो ने माताजी मन्दिर को निशाना बनाया जंहा से चाँदी का छत्तर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और तो और चोरों ने भगवान की आंखों की भी चोरी करने से कोई गुरेज नही किया।बताया जा रहा है कि चोकीदार की सजगता और दिलेरी की वजह से चोरी करने आए करीब एक दर्जन से ज्यादा चोर वहाँ से सर पर पाँव रख कर भाग गए।