बेटा बहू से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति,कलेक्टर से लगाई गुहार सुनवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या
बेटा बहू से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति,कलेक्टर से लगाई गुहार सुनवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या

बेटा बहू से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति,कलेक्टर से लगाई गुहार सुनवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास
देवास। एक बुजुर्ग दम्पत्ति अपने पुत्र व पुत्र वधु से परेशान होकर मंगलवार को आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे । जिले के ग्राम छोटा टिगरिया निवासी रामरतन पटेल व उनकी पत्नी सुगनबाई पटेल ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र अनिल व पुत्रवधु चेतना उन्हें अकारण परेशान करते है और उनके हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है। बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते है एवं घर से भी बेदखल कर दिया। पीडित रातरतन ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को साढे तीन बीघा जमीन दी थी। पुत्रवधु के बहकावे मेंं आकर एक बीघा जमीन बेच दी। आए दिन लडाई झगडा करते है। विगत पांच वर्षो से अलग निवास कर रहे है। जीवन यापन हेतु हमारी पांच बीघा जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उक्त मामले की शिकायत बावडिया थाने में भी की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। बहू बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देती है और पुत्र उसका साथ देता है। बुजुर्ग पति-पत्नी ने कहा कि हम दोनो असहाय जीवन यापन करने को मजबूर है। पुत्र और बहू के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पीडित बुजुर्ग दम्पत्ति सभी जगह से परेशान होकर कलेक्टर के पास पहुंचे और मांग की है कि हमारी जान माल की रक्षा की जाकर मामले की निष्पक्ष जाँच की जाए एवं पुत्र व पुत्र वधू पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। हमारे कब्जे की जमीन को छुडवाई जाए। कई जगहों पर आवेदन दे चुके है, लेकिन सुनवाई नही हुई। पीडित ने कहा कि यदि हमारी सुनवाई नही होती है तो हमें विवश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ेगा