एसीबी के अधिकारी ने 2 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
2 हजार की लालच में हमेशा के लिए नौकरी गवाही
एसीबी के अधिकारी ने 2 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
परिवादी दुलीचंद गांव त्योंगा का निवासी है। दुलीचंद बुधवार को अपने मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग गया था। जहां उसे एक केहरी नाम के बाबू ने मकान की रजिस्ट्री और स्टाम्प ड्यूटी कम करने के एवज में 2 हजार की रिश्वत मांगी। दुलीचंद ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय में की। ACB के अधिकारियों ने दुलीचंद की शिकायत का कल ही सत्यापन करवायाली चंद मकान की रजिस्ट्री के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प डिपार्टमेंट पहुंचा जहां बाबू ने तय हुए रिश्वत के पैसे दुलीचंद से मांगे दुलीचंद ने बाबू को रिश्वत के 2 हजार रुपए दे दिए। मौके पर मौजूद ACB के अधिकारियों ने आरोपी बाबू को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।