एसपी राममूर्ति जोशी की टीम ने धमकी देने वाले दो युवक को किया गिरफ्तार

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की जान का खतरा टला

एसपी राममूर्ति जोशी की टीम ने धमकी देने वाले दो युवक को किया गिरफ्तार
बहरोड़ अलवर राजस्थान

एसपी राममूर्ति जोशी की टीम ने धमकी देने वाले दो युवक को किया गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान मारने की धमकी देने के आरोपी युवक हेमंत उर्फ अन्नतराव पुत्र सुभाष यादव दुघेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया । भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में नीमराणा एडिशन एसपी गुरुशरण राव व डीएसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया । आरोपी युवक हेमंत उर्फ अन्नतराव ने फेसबुक सोशल मीडिया पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी दी थी । फेसबुक पर Annt Rao Dughera के नाम से बनी आईडी से पोस्ट डालकर दी गयी थी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी । एक पोस्ट में दो युवक हथियारों के साथ बैठे हुए थे और दूसरी पोस्ट में लिखा हुआ था बहरोड़ विधायक बलजीत यादव 10 दिन मैं मारुंगो बच लिए । जिसकी दुघेड़ा बीट अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल मुनेश यादव ने रिपोर्ट पेश की थी । एएसआई रघुवीर सिंह मामले में अनुशंधान कर रहे थे । भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी गिरफ्तारके निर्देशन में नीमराणा एडिशन एसपी गुरुशरण राव व डीएसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई थी । टीम की महंत रंग लाई विधायक को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।