नेवरी स्थित शीलनाथ जी महाराज की प्राचीन धूनी का ट्रस्ट पदाधिकारियों ने किया अवलोकन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नेवरी स्थित शीलनाथ जी महाराज की प्राचीन धूनी का ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अवलोकन किया और भक्तजनों से विकास के संबंध चर्चा की। भक्तजनों से चर्चा के दौरान श्री सदगुरू योगेन्द्र श्री शीलनाथ धूनी संस्थान ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विकास कार्यो के निर्णय लिए गए। इस दौरान शीलनाथ जी महाराज के चरित्र प्रतियां भी उपस्थित भक्तजनों को भेंट की गई। धूनी संस्था द्वारा धूनी चेतन करने का निर्णय भी लिया गया। नेवरी के जागीरदार के आग्रह पर शीलनाथ जी महाराज नेवरी पधारे थे और कुछ समय महाराज श्री ने तपस्या की थी। महाराज श्री ने नेवरी में अपनी जटाएं त्यागी थी। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टीय भगवान सिंह चावड़ा, महेन्द्र सिंह पडिय़ार, रोजड़ी सरपंच गुलाब सिंह, नेवरी सरपंच नवीन पाटीदार, भक्तजन राजाराम गुजराती सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे। अवलोकन के दौरान रामदेव जी महाराज दूज के अवसर पर प्राचीन धूनी पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। सभी भक्तजनों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रसादी ग्रहण की