हेलमेट बोझ नहीं जीवन की सुरक्षा है, अपराधों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
हेलमेट बोझ नहीं जीवन की सुरक्षा है, अपराधों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज,मो.9928103850
डूंगरपुर।जिले सहित शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के चलते यातायात विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते राजपुर घाटी पर शनिवार को यातायात पुलिस ने दुपहिया और चौपाइयां वाहनों धारियों के चालान काटे। मौके पर उपस्थित अतिरिक्त यातायात प्रभारी डायालाल पाटीदार ने बताया कि, यातायात पुलिस हमेशा से आमजन से सेफ ड्राइविंग की अपील करती आई है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो सरेआम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। इसी कारण शनिवार को बिना हेलमेट के वाहन धारियों के चालान काटे जा रहे हैं साथ ही आरसी, इंश्योरेंस, लाइसेंस नहीं पाए जाने पर वाहन धारकों के चालान काटे जा रहे हैं। अतिरिक्त यातायात प्रभारी ने बताया कि हम हमेशा यही चाहते हैं कि आमजन नियमों का पालन करें । हेलमेट लगाए क्योंकि हेलमेट बोझ नहीं आपके जीवन की सुरक्षा है। हेलमेट आपको दुर्घटना होने के बाद भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसी तरह वाहन के सभी कागजात व स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ में रखें ताकि समय आने पर आप किसी असुविधा में ना पड़े। आजकल देखा जा रहा है कि, सड़कों पर नवयुवक तेज गति से वाहन चलाते हैं हेलमेट भी नहीं लगाते ना ही उनके पास वाहन के कागज होते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस तो दूर की बात है। ऐसे में अपराधी इसी बात का फायदा उठाकर अपराध करते हैं। उसी पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ती है। इस मौके पर यातायात प्रभारी भेमजी गरासिया भी उपस्थित थे।