सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए नियमो की पालना जरूरी-राठौड़
सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए नियमो की पालना जरूरी-राठौड़
11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 के दुसरे दिन आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधायलय केकड़ी के छात्र तथा छात्राओं की सड़क सुरक्षा जागरूकता रेली कस्बा केकड़ी के राजकीय विधालय, घंटाघर, सरसड़ी गेट से होकर निकाली गई जिसमें सड़क सुरक्षा हेतु नारे लगाकर आम जन को भी जागरूक किया गया। परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए निषुल्क नेत्र जांच ष्िाविर का आयोजन किया गया। ष्िाविर में चालकों को राज्य सरकार की तरफ से निषुल्क चष्मों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर श्रीमान पुलिस उप अध्िाक्षक श्री खींव सिंह भाटी, जिला परिवहन अध्िाकारी प्रमोद लोढ़ा व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विष्वविद्यालय की स्थानिय शाखा प्रभारी कविता बहन ने हरी झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया। उक्त कायZक्रम में परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, परिवहन उप निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक प्रोग्रामर राजेन्द्र माली, सुचना सहायक अनिल व हष्िाZत पारीक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के प्रधानाचायZ, अध्यापकगण एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विष्वविद्यालय के अन्य सदस्य उपस्िथत रहे।