शहरी विकास में भाजपा का सातवां बोर्ड विकास के नए आयाम लिखेगा - राज्य सभा सांसद
शहरी विकास में भाजपा का सातवां बोर्ड विकास के नए आयाम लिखेगा - राज्य सभा सांसद
आदर्श नगर वार्ड 28 में सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर, राज
डूंगरपुर। नगरपरिषद का सातवां बोर्ड शहर में विकास के नए आयाम लिखेगा और देश में अपनी पहचान बनाएगा ये बात राज्य सभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने आदर्श नगर स्थित वार्ड 28 के सामुदायिक भवन के प्रथम तल के लोकार्पण के अवसर पर वार्डवासियों को सम्बोदित करते हुए कही। शुक्रवार को नगरपरिषद द्वारा निर्मित वार्ड 28 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह,नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल, भाजपा के जिला महामंत्री और पार्षद धनपाल जैन,उपसभापति सुदर्शन जैन,वार्ड पार्षद राजीव चौबीसा और वार्ड इकाई के अध्यक्ष कमलेश पंडा मंचासीन रहे। वार्ड के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोदित करते हुए राज्य सभा सांसद ने कहा कि नगरपरिषद का वर्तमान बोर्ड एक टीम भावना से कार्य कर रहा है और आने वाले समय में डूंगरपुर का वर्तमान बोर्ड शहरी विकास और शहरी सुंदरता में इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का हर व्यक्ति अपना पूर्ण सहयोग करे और नगरपरिषद के दिशा निर्देशों का भी पालना करे। नगरपरिषद द्वारा गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान शुरू किया हैं उसमे शहरी नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिस्कार करे और अन्य लोगो को भी पॉलीथिन केरी बैग्स की जगह कपड़ो की थैलिया उपयोग करने को कहे। उन्होंने ये भी कहा कि जिले में रेल शुरू करने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय को मेरे द्वारा अवगत करा दिया गया है जल्द ही जिले में रेल सेवा शुरू होने का अनुमान है। वही कार्य्रकम में सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि नगरपरिषद का सातवां बोर्ड शहरी विकास और सुंदरता को द्रढ़ संकल्पित है आने वाले समय में शहर को नई उच्चाईयो पर पहुचायेगे साथ ही हर वार्ड में विकास को लेकर कार्य किये जायेगे जिसके लिए हमारे योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना भी बनाई जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के कार्यो में प्रत्येक शहरवासी तन मन से सहयोग देवे क्योकि ये शहर हम सभी का और इसकी स्वच्छता और सुंदरता बनाये रखना हम सभी का दायित्व भी है उन्होंने कहा कि नगरपरिषद द्वारा गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत नगरपरिषद द्वारा पॉलीथिन केरी बैग्स को लेकर कार्यवाही करना शुरू कर दिया जल्द ही कही भी पॉलीथिन केरी बैग्स मिलेंगे वहां कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। कार्य्रकम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल ने कहा कि शहर में भारतीय जनता पार्टी पर लगातार 30 साल से शहरवासियो ने जो विश्वास बनाये रखा है उस पर परिषद का ये सातवां बोर्ड खरा उतरेगा और शहर में विकास की इबारत लिखेगा। कार्यक्रम में भाजपा के महामंत्री धनपाल जैन ने सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास की धारणा से परिषद का ये बोर्ड कार्य करेगा और भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगो की आस्था को बनाये रखने वाले कार्य कर शहर को विकास की सौगात दी जायेगी। उपसभापति सुदर्शन जैन कहा कि शहर के अंतिम व्यक्ति तक परिषद की योजनाओ का लाभ मिले उस उद्देश्य के साथ परिषद में कार्य किया जा रहा है और विधुत एवं सफाई का त्वरित निवारण परिषद द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में वार्ड के गोविन्द चौबीसा,रोशन दोशी,सुशिल शर्मा,जवाहर जैन,विनोद दोशी सहित वक्ताओं के सम्बोदित किया। कार्यक्रम में परिषद के पार्षद भानु सेवक,बाबूलाल श्रीमाल,सूर्यवीर सिंह,अशोक चौबीसा,भूपेश शर्मा,जयेश लोधावरा,भारत जोशी,पंकज जैन,डायालाल पाटीदार,कांतिलाल कोटेड,जीतेन्द्र भोई,ब्रिजेश सोमपुरा,भावना राव,धर्मिष्ठा श्रीमाल,इन्दिरा जैन,राकेश पंचाल,सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद राजीव चौबीसा ने किया और आभार कमलेश पंडा ने जताया।