नवीन कलेक्ट्रेट भवन में नोटरी वकीलों को स्थान देने की मांग

नोटरी वकीलों ने कलेक्टर से सौजन्य भेंटकर सौंपा ज्ञापन

नवीन कलेक्ट्रेट भवन में नोटरी वकीलों को स्थान देने की मांग

नवीन कलेक्ट्रेट भवन में नोटरी वकीलों को स्थान देने की मांग
- नोटरी वकीलों ने कलेक्टर से सौजन्य भेंटकर सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। विगत 40 वर्षो से कलेक्ट्रेट परिसर में नोटरी वकील कार्य करते आ रहे है। किंतु पिछले दिनों पुराने भवन को तोड़कर नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान परिसर में बैठे सभी नोटरी वकीलों को अन्यत्र जाना पड़ा। ऐसी स्थिति में जहां नोटरी वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पक्षकारों को भी परेशानी उठाना पड़ रही है और उन्हें नौकरी कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए नोटरी वकीलो का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मिला और उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही वरिष्ठ नोटरी एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें वकीलों ने मांग की है कि उन्हें पूर्व की तरह ही नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्थान दिया जाए। ताकि नोटरी वकील एक ही छत के नीचे बैठकर अपने कार्य को अंजाम दे सके। और पक्षकारों को भी एक ही छत के नीचे सभी नोटरी वकील उपलब्ध हो सके। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ज्ञापन  लेने के बाद कलेक्टर गुप्ता ने आश्वासन दिया कि कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण हो जाने दो वहां पर पर्याप्त जगह है। नोटरी वकीलों के लिए निर्धारित स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर नोटरी एडवोकेट संजय बारोड, अनिल राज सिंह सिकरवार, धनंजय शेंडे, दिनेश नेरनिया, शाहिद मंसूरी,साधना काले  ज्ञान कुंवर छाबड़ा, फरजाना शेख, रश्मि शर्मा, राजेंद्र दुबे योगेश व्यास आदि उपस्थित थे।