सायकल यात्रा से वैष्णों देवी से लौटकर आये यात्रियों का स्वागत किया गया

माँ दुर्गा की प्रतिमा भेटकर किया गया सायकल यात्रियों का सम्मान

सायकल यात्रा से वैष्णों देवी से लौटकर आये यात्रियों का स्वागत किया गया

       KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

देवास। माँ वैष्णो देवी से एक माह की साइकिल यात्रा से लौटे यात्रियों का स्वागत व सम्मान माता रानी की मूर्ति भेंट कर किया गया। कीर्तन ज्योति फाउण्डेशन सचिव रमेश कौशल ने बताया कि नरेन्द्र मोदी विचार मंच एवं वीआरके संस्था की 15वीं साइकिल यात्रा माँ वैष्णो देवी से यात्रा कर दीपक पाटनकर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल 2100 किमी साइकिल यात्रा कर नागेश्वर महादेव मंदिर विष्णु कालोनी वार्ड 31 पर पहुंची। जहां पर असंगठित क्षेत्र प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने यात्री दीपक पाटनकर सहित समंदर राव, रामप्रसाद योगी, जेकी करपे, सांवलेश मोहन योगी का माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि सायकल से 2100 किमी का सफर तय कर 11 राज्यों से होते हुए वैष्णो देवी के दर्शन कर सकुशल देवास पहुंचे। यह यात्रा शहर के लिए गौरव की बात है। भारत माता के जयकारों के उद्घोष के साथ यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह व माता जी प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर बालकृष्ण विजयवर्गीय, शुभम विजयवर्गीय, पुनीत विजयवर्गीय, हर्ष विजयवर्गीय, सूरज सोनी, दिलीप पाटनकर, सांवलेश राव, अजय, विजय, प्रकाश राव, संजय सिंह राव आदि ने यात्रियों का स्वागत किया।