आसमान से बरसी आफत उपतहसील फुनगा क्षेत्र कई घर गिरे
मानसून के सक्रिय होते ही आसमान से आफत की बारिश भी होने लगी जिले में 18,19,20 और 21 अगस्त को लगातार बारिश की वजह से प्राप्त जानकारी अनुसार कोलमी के एक दर्जन के करीब रिहायशी मकान धराशाई हो गई जिसमें लगभग आधा दर्जन मकान निचले हिस्से से निस्तानबूद हुवा| पीएम आवास नहीं होता तो कितनों जिंदगीयां हो जाते बेघर|
उप तहसील फुनगा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तेज वर्षा से घर गिरा है वही ग्राम पंचायत कोलमी, छुलकारी में राम रतन पिता मोतीलाल केवट, राम भुवन सोनसाय केवट राम चरण केवट शोभनाथ पिता रासेवक केवट के मकान का निचले हिस्से से दीवाल वर्षा में फट गया था तभी घर में रखे सामान को समय रहते हटा लिया गया रात में हुई बारिश के कारण इनका मकान भरभरा कर गिर गया कपड़ा राशन बर्तन सहित अन्य उपयोगी चीजें निकाल लिया गया था कुछ उपयोगी चीजें खपरा लकड़ी और मिट्टी के मलबे में दब गए है| मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए गनीमत रहा कि घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे जिससे कोई हताहत नहीं हुआ| वही राम भवन केवट के वह मकान गिरा जहां मवेशी बंधे हुए थे गिरने से पहले दीवाल में दरार आया की अचानक ग्रामीणों की नजर पड़ गई अफरातफरी में मवेशियों को मकान से निकालकर बाहर बांधा गया| समय पर लोगों की नजर पड़ी और दुर्घटना होने से बचाया गया| क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण व मौका पंचनामा पटवारी द्वारा तैयार कर मुआवजे के लिए भेजी गई है|