प्रशासन सुस्त ग्रामवासी चालाक

रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पिनान द्वारा बरसात होने से मेव बैरवा व हरिजन मोहल्लों में भरने वाले पानी से छुटकारा पाने के लिए तथा नाले में भरी गंदगी से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कस्बे के गौरव पथ के किनारे वाले नालो की सफाई जेसीबी से कराने का कार्य गुरुवार को प्रातः शुरू किया गया

प्रशासन सुस्त ग्रामवासी चालाक
नालो की सफाई जेसीबी से कराने का कार्य
प्रशासन सुस्त ग्रामवासी चालाक

प्रशासन सुस्त ग्रामवासी चालाक

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पिनान द्वारा बरसात होने से मेव बैरवा व हरिजन मोहल्लों में भरने वाले पानी से छुटकारा पाने के लिए तथा नाले में भरी गंदगी से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कस्बे के गौरव पथ के किनारे वाले नालो की सफाई जेसीबी से कराने का कार्य गुरुवार को प्रातः शुरू किया गया लेकिन नाले के ऊपर किनारे बसे लोगों ने चबूतरे बनाकर पक्का निर्माण कर लिया जिसके कारण सफाई करने में बाधा उत्पन्न हो रही है सरपंच सहित जागरुक लोगों ने प्रशासन से नाले को पाटकर किए गए अतिक्रमण हटवाने की मांग की है