पामणा नी खातिरदारी हारु डूंगरपुर तैयार

पामणा नी खातिरदारी हारु डूंगरपुर तैयार

पामणा नी खातिरदारी हारु डूंगरपुर तैयार

सर्व समाज की हुई बैठक,सभी ने कहा,रीट अभ्यार्थियों हेतु पूरा शहर है तैयार

सभापति अमृत कलासुआ ने ली बैठक ,सभी समाजो को सौंपी जिम्मेदारी

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर - 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश की सबसे अधिक अभ्यार्थियों वाली परीक्षा रीट परीक्षा हेतु पहाड़ो की नगरी के सर्व समाज खातिरदारी हेतु तैयार है। बुधवार शाम को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,तहसीलदार संजय चरपोटा,आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित और उपसभापति सुदर्शन जैन की मौजूदगी में सर्व समाज की बैठक नगरपरिषद में आयोजित की गयी। बैठक में सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि हमारे शहर में 23 परीक्षा केन्द्रो पर 8 हजार से अधिक अभ्यार्थी रीट परीक्षा देंगे जिसमे कुछ जिले के बाहर के अभ्यार्थी भी है जिनके डूंगरपुर पहुंचने पर शहर में आवास,भोजन और जलपान की व्यवस्था हेतु नगरपरिषद और सर्व समाज व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद द्वारा सभी सामुदायिक भवनों पर साफ़ सफाई करा दी गयी है वही कई समाजो ने आगे बढ़कर रीट अभ्यार्थियों को ठहराने की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है वो भी धन्यवाद के पात्र है,रीट अभ्यार्थी 25 की शाम तक हमारे शहर में पहुंच जायेगे जिनके रात को सोने और खाने की व्यवस्था वही सुबह अल्पहार की व्यवस्था हेतु नगरपरिषद और कुछ समाज सहयोग करेंगे पूरा शहर बाहर से आये अभ्यार्थी को कोई परेशानी न हो उस तरह से उनकी खातिदारी करे। वही आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि नगरपरिषद के पास जो भी सामुदायिक भवन है उनमे बाहर से आये अभ्यार्थी को ठहराने की व्यवस्था की जायेगी,शहर में बाहर से आया अभ्यार्थी शहर के लिए मेहमान है और मेहमान को कोई तकलीफ न हो उसको लेकर नगरपरिषद और शहर के समाजजन दोंनो मिलकर उनका स्वागत करे। आज सभी समाजजन ने स्वागत और सहयोग की अपील की है उसके लिए नगरपरिषद धन्यवाद अर्पित करता है। तहसीलदार संजय चरपोटा ने बताया कि अच्छी बात है आज पूरा शहर अभ्यार्थियों को ठहराने की व्यवस्था में आगे आया है,अभ्यार्थियों के लिए पुरे शहर और जिले के सेंटरों का गूगल मेप भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे अभ्यार्थियों को केंद्र ढूंढने में दिकक्त न हो। बैठक में सोमपुरा समाज,जड़िया श्रीमाल समाज,जैन समाज,सिंधी समाज,जैन दिगम्बर समाज,सुथार समाज,औदीच्य समाज,खड़ायता समाज,चौबीसा समाज,भोई समाज,महावीर इंटरनॅशनल,श्रीमाल समाज उदयपुर और यादव समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।