डीएम की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 30 नवम्बर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आकडों, दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान, ई-रिक्शा रूट निर्धारण, हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट, स्कूली वाहनों के फिटनेस पर विचार विमर्श, दुर्घटना /घातक कमी के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना, गति सीमा एवं सडक सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करना आदि पर विचार विमर्श कर डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 प्रान्तीय खन्ड अ, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, ए0ई0 राश्ट्रीय मार्ग ए0के0 मिश्रा, ए0आर0टी0ओ0 नन्द कुमार, यात्रीकर अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय व अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।