कोई कितना भी बड़ा गुंडा बदमाश मवाली हो उसके विरुद्ध पुलिस शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी : पुलिस अधीक्षक श्री सिंह

क्षेत्र में मादक पदार्थ शराब और सट्टा जुआ ओवरलोड डंपर पर शक्ति के साथ कार्यवाही करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं।

कोई कितना भी बड़ा गुंडा बदमाश मवाली हो उसके विरुद्ध पुलिस शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी : पुलिस अधीक्षक श्री सिंह

कोई कितना भी बड़ा गुंडा बदमाश मवाली हो उसके विरुद्ध पुलिस शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी : पुलिस अधीक्षक श्री सिंह

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास ।जिले के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी चाहे वह राजनीतिक नेता हो या सामाजिक क्षेत्र का गुंडा बदमाश और मवाली अपराध किया है तो कानून की धाराओं के अंतर्गत उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है।

क्षेत्र में मादक पदार्थ शराब और सट्टा जुआ ओवरलोड डंपर पर शक्ति के साथ कार्यवाही करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री शिवदयाल सिंह के कार्यालय में मिलने वालों की काफी लोगों की उपस्थिति के बीच साप्ताहिक चलता चक्र के प्रधान संपादक पंडित प्रमोद मेहता राकेश इनानिया एवं राकेश अजमेरा को जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपने कार्यालय में भेंट देते हुए बताया कि जिले में कोई भी कितना भी रसूखदार अपराधी हो उसके खिलाफ अगर प्रकरण दर्ज किया गया है तो उसको गिरफ्तार होना सुनिश्चित है । 

इसी के साथ जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शक्ति के साथ अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निपटने के निर्देश दिए गए हैं अगर अधीनस्थ अधिकारी इसका पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी इसी कड़ी में खातेगांव थाना प्रभारी को जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।और पत्रकारों द्वारा जनपद पंचायत के महिला यंत्री के साथ किए दुर्व्यवहार पर पुलिस द्वारा अपराध कायम करने के बाद रसूखदार राजनीति की गिरफ्तारी नहीं होने की बात पर थाना प्रभारी को तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा है। 

जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों की बातों को ध्यान से सुनते हुए संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए देते हुए बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के अपराध पर पुलिस शक्ति के साथ कार्यवाही करेगी अगर कोई अधिकारी अपने क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगाता है तो मेरे द्वारा यहां से टीम भेजकर कार्यवाही की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उस थाना प्रभारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए हटा दिया जाएगा। क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रैक्टर को डंपर बनाकर चलाने वाले और ओवरलोड चल रहा है डंपर पर प्रत्येक थाना प्रभारी से लेकर राजस्व तथा खनन अधिकारियों को साथ ही  परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए जा रहे हैं क्षेत्र में सतत भ्रमण करें और इस तरह के वाहनों के विरुद्ध शक्ति के साथ कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारियों को अवगत कराएं।

पुलिस एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से जिले के अपराधिक कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ शक्ति के साथ कार्यवाही करेगा इस बात का हम आपको आश्वासन देते हैं। पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की बात पर धन्यवाद दिया।