नि:शुल्क शिविर में 300 बच्चों ने कराई आंखों की जांच
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आंखों की जांच का शिविर का शुभारंभ मंगलवार को जवाहर नगर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ। समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि शंकरा विजन सेंटर द्वारा आयोजित इस शिविर के प्रथम दिवस 300 विद्यार्थियों ने अपनी आंखो की जांच कराई। एबी रोड कोर्ट के पास मिश्रीलाल नगर चौराहा स्थित शंकरा विजन सेंटर पर जाकर भी विद्यार्थी आंखो की जांच नि:शुल्क करा सकते है। यह शिविर 14 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें देवास शहर के समस्त विद्यालय के 16 वर्ष तक की उम्र के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है। शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाकर चश्मे दिए जायेंगे। इस अवसर पर आयोजक धर्मेंद्र सिंह बैस, संस्था के गोकुल सिंह राठौर, प्रधानाध्यापक श्रीमती नसरीन जहां शेख, श्रीमती विजय श्री शास्त्री, कु. सजीदा सैय्यद, श्रीमती आशा दुबे, श्रीमती मंजू तिवारी, श्रीमती मनीषा, अकोलकर मेडम आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी शिविर के आयोजक गुरूदत्त शर्मा ने दी।