जनता तृस्त और पार्षद जी मस्त
जनसहयोग से पूर्व मे बनाई गई सडक आज बदहाल

देवास ! वार्ड क्रमांक 23 हटेसिंह गोयल कालोनी की मिल रोड देवास पूर्व में जनसहयोग से बनाई थी सड़क जो आज बदहाल है गली में जलभराव के कारण स्थानीय रहवासी व मार्ग से निकलने वाले राहगीर परेशान है निरंतर जलभराव के कारण मच्छरों के आतंक से जनता परेशान है लोगो ने वार्ड के पार्षद को भी इस स्थिति से अवगत करवाया है पार्षद ने जनता को आश्वासन देते हुए पुनः नाली को खुदवा दिया है और खुला छोड़कर काम बीच में ही रोक दिया है कुछ ही समय बाद श्री गणेश उत्सव नवरात्रि व दशहरा दीपावली जेसे हिंदू पर्व आरहे ऐसे में नालियों का इस प्रकार अधूरा पड़े रहना पार्षद की असक्रियता को दर्शाता है आम जनता को चाहिए की दीपावली से पहले नाली सड़क व पेवर्स ब्लाक का काम पूरा करके जनता को राहत प्रदान की जाए और एक जिम्मेदार सक्रिय पार्षद होने का संदेश दिया जाए।