पहाड़ो की नगरी ने एक बार फिर मरुधरा को किया गौरवान्वित,लगायी हैट्रिक
पहाड़ो की नगरी ने एक बार फिर मरुधरा को किया गौरवान्वित,लगायी हैट्रिक
दिल्ली में गूंजेगी पहाड़ी नगरी के स्वच्छता की गूंज
राजधानी के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति देंगे स्वच्छता अवार्ड
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत प्रदेश की एक मात्र निकाय को मिलेगा अवार्ड
सभापति अमृत कलासुआ ने शहरवासियों को दी बधाई,कहा "शाबाश डूंगरपुर"
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर। देश में दक्षिणी राजस्थान की एक छोटी निकाय ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए बड़े प्रयासों के बलबूते मरुधरा को रोशन किया है। प्रदेश से एकमात्र डूंगरपुर निकाय स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर पाई है। स्वच्छता के महासर्वेक्षण में डूंगरपुर निकाय ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश के 4242 निकायों में अपना दबदबा कायम रखा और राज्य की 212 निकयो को पछाड़ते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में दो अवार्ड से सम्मानित होने वाली है। राजस्थान की एक मात्र गारबेज फ्री स्टार सिटी बन कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया वही स्वच्छता हेतु भी डूंगरपुर निकाय को सम्मानित किया जाएगा। सर्वेक्षण के नतीजे 20 तारीख को घोषित किये जायेगे और देश की राजधानी में विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्य्रक्रम में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली निकयो को सम्मनित करेंगे। गुरूवार को नई दिल्ली से शहरी विकास मंत्रालय के सयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने स्वायत शासन विभाग राजस्थान और डूंगरपुर निकाय को पत्र भेज कर दिल्ली आने का निमंत्रण भेजा है जिसमे प्रदेश की एक मात्र डूंगरपुर निकाय को दो अवार्ड से सम्मानित करने की बात कही गयी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हमारी निकाय को दो अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व वाले बोर्ड ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के दृढ इरादों से डूंगरपुर के भाल पर गौरव के रूप में स्वच्छता का तिलक लगा दिया है। डूंगरपुर निकाय को लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में ये तीसरी बार देश की राजधानी में पुरस्कृत किया जाएगा। परिषद् के सहायक अभियंता विकास लेघा, पूर्व कनिष्ठ अभियंता लोकेश पाटीदार ने स्वच्छता के एक-एक बिंदु एवं एक-एक अंक पर बारीकी से काम किया इन्होंने परिषद् कार्मिको के साथ दिन रात एक कर के सर्वेक्षण के 6 हजार अंको की तैयारी की एक एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना ओर स्वच्छता के अन्य कार्यो पर शत प्रतिशत कार्य कर के नगर परिषद् को एक बार फिर गौरवान्वित किया।
मेहनत रंग लाई
डूंगरपुर निकाय द्वारा स्वच्छता को डूंगरपुर की जमीं पर सौ प्रतिशत लागू करने के लिए नित नए नवाचार और टीम परिषद की मेहनत रंग लाई। स्वच्छता के लिए अभूतपूर्व जनजागरूकता हौंसला बनी और डूंगरपुर के जर्रे जर्रे में स्वच्छता के रंग बिखेरे गए। डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि धरातल पर स्वच्छता लागू करने के साथ साथ परिषद जनमानस में स्वच्छता को स्थापित करने में कामयाब रही। स्वच्छता को शहर में लागू करने को लेकर पहले ही दिन से सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह ने स्वच्छता पर स्वयं मॉनिटरिंग की और प्रतिदिन वार्डो में निरीक्षण करना और प्रत्येक समस्या का त्वरित निवारण पर जोर दिया आज उसी का नतीजा है कि डूंगरपुर निकाय प्रदेश की एक मात्र निकाय बनी है जो तीसरी बार देश की राजधानी में स्वच्छता का अवार्ड प्राप्त करेगी।
212 निकायों को पछाड़ा -
प्रदेश की छोटी निकायों में शामिल हमारी निकाय ने स्वच्छता को सबसे पहले प्राथमिकता प्रदान दी और स्वच्छता सर्वेक्षण के एक-एक बिंदु पर काम करके अपनी सिटी को ओडीएफ बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी बार स्वच्छता का अवार्ड प्राप्त कर रही है। 2018 से डूंगरपुर निकाय ने सर्वेक्षण में भाग लिया जिसमे प्रथम वर्ष हम सर्वेक्षण को समझे ही थे पर दूसरे वर्ष हमने देश की 4242 निकायों को पछाड़ते हुए सिटीजन फीडबैक में बेस्ट सिटी का अवार्ड प्राप्त किया था वही तीसरे वर्ष एक बार हमारी निकाय ने सिटीजन फ़ीडबैजक में छोटी निकायों की केटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया और इस बार हमारी निकाय को दो अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है और इस बार सर्वेक्षण में पुरस्कृत होने वाली प्रदेश की एक मात्र निकाय डूंगरपुर बनी।
सभापति ने सफाई कर्मचारियों के साथ बाटी ख़ुशीया
अवार्ड की सुचना के बाद सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित और उपसभापति सुदर्शन जैन ने सफाई कर्मचारियों के साथ इस अवार्ड की खुशिया बांटी। सभापति ने परिषद के सभागार में सफाई कर्मचारियों को इस अवार्ड की घोषणा की जानकरी दी और कहा कि दिवाली के बाद एक बार फिर दिवाली जैसी खुशिया हमारे पास आयी है और इसका पूरा श्रेय आप सभी को जाता है आपकी मेहनत और शहरवासियों की सजगता से हम इस अवार्ड के हकदार बने ये शहर हर वर्ष स्वच्छता में पुरस्कृत हो मेरा यही सपना है और सपने को साकार करने का सपना में आप सभी की आखो से ही देखता हुआ इसलिए शहर की स्वच्छता को सुंदरता को बनाये रखने में सभी कर्त्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करे और पुरे शहर को अपने घरो की तरह स्वच्छ बनाये रखे।
शहरवासी और परिषद कार्मिक है हकदार
नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने तीसरी बार देश की राजधानी में सम्मानित होने पर सफाई कर्मचारियों से कहा कि ये इस अवार्ड के असली हकदार समस्त शहरवासी है जिन्होंने परिषद के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया वही इस अवार्ड के हकदार परिषद के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी जिन्होंने इस स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु दिन रात एक करके इस अभियान को जनअभियान बनाया। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में परिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा की मेहनत रंग लायी जिन्होंने इस सर्वेक्षण हेतु अपने आप को समर्पित कर दिया था ऐसे अधिकारी को भी बहुत बहुत धन्यवाद। आयुक्त ने वर्तमान बोर्ड के समस्त सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। आयुक्त ने बताया कि इस बार का सर्वेक्षण 6000 अंको था और हमें इस बार कितने अंक मिले है उसकी जानकारी 20 नवम्बर को मिलेगी इस बार का सर्वेक्षण चार केटेगरी में हुआ था जिसमे 2400 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के थे वही 1800-1800 नंबर सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट और सिटीजन फीडबैक के थे।