आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। परम पूज्य गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से माँ जिनवाणी कॉलेज ऑफ लीगल स्टडीज, पुष्पगिरि में स्थापित लीगल एड क्लिनिक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सोनकच्छ के अपर सत्र न्यायाधीश महोदय ओ.पी. रघुवंशी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजदीप सिंह सोलंकी उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता में बी.ए.एलएल.बी. एवं एलएल.बी. संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रकरण फौजदारी होते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व धारा 34 तथा आयुध अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत सत्र न्यायालय में प्रकरण का मूट कोर्ट के माध्यम से निराकरण किया गया। जिसमें प्रथम स्थान नेहा झा एवं द्वितीय स्थान अनमोल सोलंकी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में माँ जिनवाणी महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेन्द्र मालवीय, ज्योति बाला जोशी, विकास बिरगोदिया ने प्रतियोगिता आयोजित करने में सहयोग प्रदान किया तथा उक्त कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अतिथियों का प्राध्यापक रोहित पवार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. भूपेन्द्र सिंह परिहार ने किया। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर लीड विधि महाविद्यालय, देवास के प्राचार्य डॉ. अजय चौहान एवं महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती बरखा जैन ने बधाई प्रेषित की।