स्वास्थ्य अधिकारी के अपशब्द कहे जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा पहुंचा संभागायुक्त के पास
- मोर्चा पदाधिकारियों ने आवेदन देकर की कानूनी कार्यवाही की मांग
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी रामसिंह केलकर द्वारा वायरलेस सेट पर दरोगाओं के अपशब्द कहने के विरोध में उज्जैन संभागायुक्त के पास पहुंचे और सभी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी रामसिंह केलकर के द्वारा विगत दिनों वायरलेस सेट पर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जिसके उपरांत कुछ कर्मचारी नेताओं द्वारा उनसे बात की गई तब केलकर द्वारा उन्हें भी अपशब्द कहे गए और कहा गया कि तुम लोग मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हो। स्वास्थ्य अधिकारी रामसिंह केलकर रिटायमेंट होने के बाद पुन: संविदा नियुक्ति पर निगम में सेवारत है। उक्त आचरण को देखते हुए अधिकारी की नियुक्ति को समाप्त किया जावे। उक्त स्वास्थ्य अधिकारी के विरुद्ध सेवाकाल के दौरान कई विभागीय जांचे हुई और सेवा में रहते हुए पूर्व में 1 करोड़ से ऊपर का दवाई घोटाला हुआ था उसकी भी जांचे चल रही है। पूर्व में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपना जन्मदिवस भी शासकीय कार्यालय में धारदार हथियारों (तलवार) का उपयोग करते हुए निगम कार्यालय में मनाया गया। उसके उपरांत देवास में जब पदस्थ है तब से लेकर आज तक कि विभागीय जांच भी की जाना चाहिए व विभाग द्वारा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जारी पेंशन भी तत्काल रोक देनी चाहिए। मोर्चा ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज भी नगर निगम देवास में दादागिरी व गुंडागर्दी के माध्यम से एक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी को सब अधिकार देते हुए रामसिंह केलकर को भी अधिकार दे रखे है। मोर्चा ने संभागायुक्त से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी द्वारा नगर निगम देवास की छवि धूमिल करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। ऐसे अधिकारी की वर्तमान में जारी संविदा नियुक्ति को तत्काल समाप्त कर इसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावे। इस अवसर पर धनराज सांगते व धर्मेन्द्र रांगवे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।