बाबा रामदेव जी एवं नागचंद्रेश्वर महाराज का प्राण प्रतिष्ठा समारोह फरवरी में

बाबा रामदेव जी एवं नागचंद्रेश्वर महाराज का प्राण प्रतिष्ठा समारोह फरवरी में

बाबा रामदेव जी एवं नागचंद्रेश्वर महाराज का प्राण प्रतिष्ठा समारोह फरवरी में

बाबा रामदेव जी एवं नागचंद्रेश्वर महाराज का प्राण प्रतिष्ठा समारोह फरवरी में

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
श्री राम मंदिर प्रांगण इटावा में स्थित दो नवीन मंदिर में बबा रामदेव जी एवं नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया है। श्रीराम हनुमान सेवा संचालन समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पं. संदीप बालकृष्ण जी नागर एवं अन्य आचार्यजनो के सानिध्य में सम्पन्न होगा। दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान देव प्रतिष्ठा हवन 22 फरवरी से प्रारंभ होकर मण्डल प्रवेश देव आव्हान अधिवास एवं रात्रि 8 बजे सुंदरकाण्ड का पाठ होगा। 23 फरवरी को प्रात: 10.49 मिनिट पर मूर्ति स्थापना की जाकर महाप्रसादी का वितरण होगा। समिति के भेरूसिंह ठाकुर, संतोष सिंह चावड़ा, मुकुल बांगर, राधेश्याम कारपेंटर, राधेश्याम वर्मा, गुलाबराव कोलणकर, आकाश बड़ोला, गेहलोत मामा ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया की इस पावन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेवे।