जिला स्‍तरीय ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ आयोजित

अपर कलेक्टर श्री कवचे ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ

जिला स्‍तरीय ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ आयोजित

जिला स्‍तरीय ‘’राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ आयोजित

अपर कलेक्टर श्री कवचे ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ

नए मतदाताओं को प्रदान किए ईपिक कार्ड, मतदान संबंधी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

       देवास । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में जिला स्तरीय ‘‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान डॉ. समीरा नईम, डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. ममता शाक्य, प्रो. प्रमोद पलाश्या, प्रो. संजय बरोनिया, श्री विजय वर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव सहित बीएलओ, कॉलेज के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे ने मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,‍ निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रभोलन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम- डॉ. समीरा नईम

कार्यक्रम में डॉ. समीरा नईम ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा लोकतंत्र के कर्णधार हैं। आप सभी लोकतंत्र की ताकत है। इसलिए नए मतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान की गई है। आप सभी तैयार रहे और आगामी लोकतंत्र के उत्सव (निर्वाचन) में सहभागिता करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। साथ ही दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हर पांच वर्ष में यहां लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होते हैं। इन निर्वाचनों में सहभागिता करते हुए आप सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। सभी से मतदान संबंधी चर्चा करें कि अपने सोच को वोट में बदलें और मतदान जरूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग कि वेबसाइड को जरूर देंखे, जिससे निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती रहें। 

नए मतदाताओं को प्रदान किए वोटर आईडी कार्ड

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नए युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किए। जिनमें दिव्याणी शाक्य,  अंकितकुमार जाटव, अलताब खां सहित अन्य बच्चों को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए। इनके अलावा मतदाता संबंधी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिनमें निबंध प्रतियोगिता में श्रीमंत तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान प्रजापति को प्रथम, शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां की छात्रा करूणा चौहान को द्वितीय, अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल शासकीय महाविद्यालय सोनकच्छ की छात्रा ताहिरा बी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में पॉलीटेक्निक देवास की छात्रा कोमल गवांडे को प्रथम, शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां की छात्रा करूणा चौहान को द्वितीय, श्रीमंत तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय देवास की जयश्री कुमावत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त डॉ. एसपीएस राणा ने