रक्षा बंधन के पर्व पर जगन्नाथ महाराज को हरियाली शृंगारिक झांकी के रूप में हिंडोले में झूले पर झूलाया गया
भक्त लोग मंदिर में आकर भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन करते हैं
रक्षा बंधन के पर्व पर जगन्नाथ महाराज को हरियाली शृंगारिक झांकी के रूप में हिंडोले में झूले पर झूलाया गया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में रक्षा बंधन के पर्व पर आज जगन्नाथ महाराज को हरियाली शृंगारिक झांकी के रूप में हिंडोले में झूले पर झूलाया गया मंदिर मेके महंत पूरण दास और पंडित मदन मोहन शास्त्री ने बताया कीयह महोत्सव सावन मास में एकादशी से पूर्णिमा तक आयोजित होता ह जिसमे प्रत्येक दिन भगवान को अलग अलग शंगारित झांकियों में हिंडोले में झुलाया जाता ह यह महोत्सव कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर गोविंद देव मंदिर मुरलीमनोहर मंदिर और नया मंदिर में आयोजित होता है जहाँ भक्त लोग मंदिर में आकर भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन करते हैं और मन्नतें मांगते हैं झांकी दर्शन पूर्णिमा रक्षा बंधन के पर्व पर चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में हिंडोले पर विराजमान झूलाते हुए।