सहायक सचिव लूट रहा ग्रामीणों को जनता हो रही परेशान

जिला कलेक्टर व् हाटपीपल्या विधायक सहित कई आला अफसरों को दिया आवेदन ओर की शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं

सहायक सचिव लूट रहा ग्रामीणों को जनता हो रही परेशान
सहायक सचिव लूट रहा ग्रामीणों को जनता हो रही परेशान

देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम बारौली मे हो रही बड़ी लूट यहाँ के सहायक सचिव लाखन नायक द्वारा लोगो के खाते से पैसे निकालना लोगो की हर समस्या पर रिश्वत लेना ओर उसके खिलाफ आवाज उठाने वालो को प्रताड़ित करना आम बात है यहाँ के निवासी अनिल नायक ने जानकारी देते हुए बताया की बरौली पंचायत मे डोकर खेड़ा, जमनिया व् कनेरीया गांव आते है जहा की यह स्थिति है की अगर समग्र आई डी मे एक नाम जुड़वाना है तो भी पांच सौ रूपये की रिश्वत देनी पडती है

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के आवेदन के लिए दस हजार की रिश्वत ओर कुए के लिए बारह हजार रूपये की रिश्वत देनी पडती है इसके साथ ही प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत सहायक सचिव द्वारा शौचालय का अधूरा निर्माण कर लाभार्थी के खाते मे आये हुए बारह हजार की राशि निकाल कर मात्र दो सौ रूपये लाभार्थी को दिए जाते है ओर आज तक किसी भी शौचालय का पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हो सका साथ ही सरकार की कपिलधारा उप योजना के तहत जो कुए के निर्माण के लिए है उसमे भी हितग्राहियो से तीस हजार रूपये तक की रिश्वत ली गई है जिसकी शिकायत व् आवेदन ग्रामीण वासियो ने विधायक मनोज चौधरी सहित जिले के कलेक्टर ओर सी ई ओ व् जनपद पंचायत बागली ओर सी एम हेल्पलाइन मे भी कई बार इसकी शिकायत की गई पर आज तक कोई भी निवारण नहीं हुआ साथ ही जिसने भी शिकायत की उन्हें सहायक सचिव लाखन नायक द्वारा डराया धमकाया गया जिसकी शिकायत भी हाटपीपल्या थाने मे दर्ज कराई गई पर आज तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों ने जानकारी मे बताया की लाखन नायक का कहना है की मेने ऊपर तक सभी अधिकारियो को खरीदा हुआ है इस लिए किसी की मुझ पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं लोगो ने प्रशासन से सहायता की उम्मीद की है