मुख्य सचिव की वीडियों आयोजित

मुख्य सचिव की वीडियों आयोजित

मुख्य सचिव की वीडियों आयोजित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद रहंे। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के आयोजन की व्यवस्थाओं के बारें में जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि रीट परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यार्थी देंगे जिसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किये है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से अभ्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 व 26 सितम्बर को अभ्यार्थियों के आवागमन हेतु विशेष व्यवस्था प्रयास किये जा रहें है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार परिक्षार्थियों हेतु निःशुल्क सुविधा के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किये जा रहें है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री आर्य ने रेल्वे विभाग द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनो के बारें में जानकारी ली। इस पर रेल विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त ट्रेने चलाने की मांग सरकार द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची एक दो दिन में उपलब्ध करा देंगे। वीडियों कॉन्फ्रेेंसिंग में मुख्य सचिव श्री आर्य ने समस्त जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षकों से आवागमन की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के बारें में, हर परीक्षा सेन्टर पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करने, हर परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियों रिकोडिंग तथा कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी एवं उनके नंबर प्रकाशित करने के निर्देश प्रदान किये है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री आर्य ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत लोगों को जोडने के निर्देश प्रदान किये है तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजनाओं के बारे में जानकारी ली। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।