मेरा सपना की डूंगरपुर शहर बने पॉलीथिन मुक्त - हर्षवर्धन सिंह
मेरा सपना की डूंगरपुर शहर बने पॉलीथिन मुक्त - हर्षवर्धन सिंह
परिषद के गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान का हुआ शुभारम्भ टीम परिषद ने किया पोस्टर का विमोचन,गौशाला में किया वृक्षारोपण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर।सिंगल यूज पॉलीथिन गौ माता के लिए तो हानिकारक है ही साथ ही ये सिंगल यूज पॉलीथिन पर्यावरण के लिए भी नुकसान दायक है इस पॉलीथिन को बंद करने हेतु शहरवासियों को आगे आना होगा और जन जागरुकता से पॉलीथिन का बहिष्कार करना होगा ये बात उदय विलास पैलेस में राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने नगरपरिषद के गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान का पोस्टर विमोचन करने के अवसर पर नगरपरिषद के समस्त पार्षदों को सम्बोदित करते हुए कही। रविवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ द्वारा शुरू किया गया 'गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान की आज विधिवत शुरुवात पोस्टर विमोचन और वृक्षारोपण द्वारा की गयी। उदय विलास पैलेस में राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन सिंह,नगरपरिष्द सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन सहित समस्त पार्षदों की उपस्थिति में अभियान की शुरुवात की गयी। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि मेरा सपना है कि हमारा शहर पॉलीथिन मुक्त बने और शहरवासियों में शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के भाव जाग्रत करने हेतु इस अभियान को जन अभियान बनाये। निश्चित परिषद द्वारा शुरू किया गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान आज और कल दोनो के लिए जरुरी,शहरवासी जो पॉलीथिन उपयोग कर रहे है वह पशुओ के मौत का कारण तो बन रहा ही है साथ ही ये जमीन में मिलकर उसकी उर्वरा क्षमता को भी समाप्त कर रहा है ये पॉलीथिन वर्षो तक नहीं गलता है इसलिए शहरवासी और व्यापारीगण आज से ही इस पॉलीथिन केरी बैग्स का बहिष्कार करे और मेरा शहर पॉलीथिन मुक्त के भाव के साथ परिषद के इस अभियान में भागीदार बने। सांसद ने कहा कि परिषद द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है परिषद के सभी कार्यो में आमजन सहयोग करे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाए। वही सभापति ने कहा कि परिषद द्वारा ये अभियान शहर में लावारिश हालत में गुम रही गायो हेतु शुरू किया है क्योकि ये गाये शहर की गलियों में गुम कर भोजन की तलाश में पॉलीथिन खा रही है और ये पॉलीथिन शहरवासियों द्वारा ही शहर की गलियों में फेका जा रहा है,सिंगल यूज पॉलीथिन के कारण गाये बीमार हो रही है और गायो की मौत भी हो रही है हालांकि शहर में लावारिश हालत में गुम रही गायो को गौशाला में छोड़ा जा रहा है जहा उन्हें भोजन के लिए घास की व्यवस्था की गयी है पर शहर की गलियों में गुमने वाली गाये जो पॉलीथिन खाने से जल्दी बीमार हो रही है और अपना दम तोड़ देती है वही ये पॉलीथिन केरी बैग्स शहर की स्वच्छता और सुंदरता को भी ख़राब कर रहे है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान में अभी व्यापरियों को पॉलीथिन केरी बैग्स उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी वही 15 अगस्त के बाद से शहर में कही भी पॉलीथिन मिलेगी वहां पर परिषद द्वारा कार्यवाही की जायेगी और व्यापारी पर जुर्माना वसूल कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी वही शहर में किसी भी व्यक्ति के पास पॉलीथिन मिली तो उस पर भी जुर्माना वसूला जाएगा और उसका फोटो प्रकाशित की जाएगी। बैठक में पार्षद नितिन ने पॉलीथिन बेचने वाले बड़े व्यापरियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही वही पार्षद भावना राव ने चाट पकोड़ी वालो के वहा भी पॉलीथिन उपयोग पर प्रतिबन्ध करने की बात कही। पार्षद हिना जोशी ने कहा कि सब्जी विक्रेता पॉलीथिन केरी बैग्स सस्ती पड़ने पर इसका उपयोग करते है तो उसका भी विकल्प ढूंढ कर इस पर भी प्रतिबंद लगाने की आवयश्कता है पार्षद भानुसेवक ने कहा कि व्यापारियों ने सिंगल यूज पॉलीथिन केरी बैग्स रखना बंद कर दिया पर ग्राहकों द्वारा छोटी छोटी चीजों पर थैली मांगी जाती है इसके लिए ग्राहकों को घर से ही कपड़े की थैली लाने पर जोर देना पडेगा पार्षद धर्मिष्ठा श्रीमाल ने कहा कि शहर की महिलाओ द्वारा भी कपड़ो की थैलिया बनाने का कार्य शुरू हो चूका है व्यापारियों को सस्ती दर में थैलिया शहर में ही उपलब्ध हो जायेगी। इधर पोस्टर विमोचन के उपरांत गौ शाला में राज्य सांसद हर्षवर्धन सिंह,सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,उपसभापित सुदर्शन सहित पार्षदों और परिषद कार्मिको ने नीम में पौधे लगाए और गोशाला का अवलोकन भी किया और सांसद सिंह ने कहा कि गोशाला के सरंक्षण और संवर्धन के लिए में हमेशा उपलब्ध रहूँगा। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल ,पार्षद सूर्यवीर सिंह ,बाबूलाल श्रीमाल,अशोक चौबीसा,नितिन चौबीसा,राजेश रोत,फरजाना,हिना जोशी,भावना राव,धर्मिष्ठा श्रीमाल,डायालाल पाटीदार,बृजेश सोमपुरा,जितेंद्र भोई,भानु सेवक,जयेश लोधावरा,भरत जोशी,जवाहर लोहार,पूर्व पार्षद और समाजसेवी नानूराम पंवार सहित परिषद कार्मिक उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन परिषद के मिडिया प्रभारी अमरीश पहाड़ ने किया।