विश्वकर्मा समाज द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान का आगाज़
विश्वकर्मा समाज द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान का आगाज़
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान द्वारा समाज के विद्यार्थियों हेतु शिक्षा जागरूकता अभियान अध्यक्ष गोवर्धन लाल सुथार एवं कार्यकारिणी दल के सदस्यों द्वारा किया गया। विकास संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत झालावाड़ में बैठक आयोजित कर की गई। इसके पश्चात रविवार को केसरियाजी, खेरवाड़ा, नयागांव तथा डूंगरपुर विश्वकर्मा मंदिर में बैठक कर अभियान से सभी को जोडने और अध्यक्ष गोवर्धन लाल सुथार ने उद्देश्य की जानकारी दी। जिसमें बताया कि समाज के सभी बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना, मार्गदर्शन करना और उनकी आने वाली समस्याओं का निराकरण कर आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर देना भी अभियान का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। डॉ सत्यनारायण सुथार द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को मोटिवेशन प्रदान किया। इसी क्रम में मोतीलाल सुथार संरक्षक विकास संस्थान द्वारा अपने जीवन के अनुभव बताए और हर स्थिति में मजबूत रहकर निरंतर पढ़ाई करते रहने पर बल दिया। तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बैठक में डंगरपुर बैठक के अध्यक्ष रामलाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम, भंवर लाल, केशव लाल, रमेश, दयालाल, कैलाश, बद्री लाल, दीपक, जगदीश, रजनीकांत, मयूर सुथार, सचिन, सुंदर, संजय, बंशी लाल, अरविंद, जयेश, देवेंद्र, अशोक राजेश आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति के साथ मातृशक्ति और छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे। मंच संचालन भूपेश सुथार ने किया।