नि:शुल्क अनाज मिलने पर पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई जनहित योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ देशभर के लाखों हितग्राहियों को मिला है। जिसमें एक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई गई। जिसके अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों को निशुल्क अनाज मिला। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को शहर के समस्त वार्डो में नि:शुल्क अनाज पाने वाले लाभान्वित उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से धन्यवाद दिया। इसी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में विधायक गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में महिला मोर्चा की पूर्व पार्षद अर्चना धर्मेन्द्र सिंह बैस द्वारा चामुण्डापुरी स्थित युवा प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में योजना से प्रभावित होकर लाभान्वित उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद व आभार लिखकर पोस्टकार्ड के माध्यम से दिल्ली भाजपा कार्यालय भेजा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभियान प्रभारी नीतू जाधव, सरस्वती जाट, संजू बाई, यश राठौर, धर्मेनद्र सिंह बैस, अशोक जाट, श्री विशाल, अशोक गोरीकर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रानी मालवीय, भारत रायकवार, कृष्णकांत राठौर, केलाश जाकोनिया सहित स्थानीय लोगों ने किया। आभार विशाल सिंह ने माना।