महाराष्ट्र में होने वाले बंजारा महाकुम्भ प्रचार रथ यात्रा का समापन

महाराष्ट्र में होने वाले बंजारा महाकुम्भ प्रचार रथ यात्रा का समापन

महाराष्ट्र में होने वाले बंजारा महाकुम्भ प्रचार रथ यात्रा का समापन

महाराष्ट्र में होने वाले बंजारा महाकुम्भ प्रचार रथ यात्रा का समापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
बंजारा महाकुम्भ प्रचार रथ यात्रा का समापन का समापन हुआ। जिला प्रवासी समुदाय के यात्रा प्रमुख, भीम सिंह दायमा और जिला संयोजक भगवान सिंह कछावा ने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ में ही जनवरी माह की दिनांक 25 से 30 जनवरी तक सम्पूर्ण भारत के बंजारा समाज को एक साथ जोडक़र उनका इतिहास, सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, भारत माता के प्रति समर्पण भाव व विदेशी आक्रान्ताओं के खिलाफ उनके द्वारा समय-समय पर दी गई कुर्बानिया व उनके द्वारा भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में किये गये व्यापार व्यवसाय की कुशलता जैसे सभी बिन्दुओं पर समाज के विद्वानों द्वारा एवं साधु संतो द्वारा अवगत कराया जायेगा।
      इस कार्य हेतु महाराष्ट्र प्रान्त के जलगांव जिले की जामनेर तहसील के ग्राम गोदरी टांडा में सम्पूर्ण भारत के. बंजारा समाज का महाकुंभ 25 से 30 जनवरी तक आयोजित होना है। इसमे परम पूज्य शंकराचार्य, मुरारीबापू, साध्वी ऋतम्बरा देवी, बाबा रामदेव, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र, मप्र व अन्य प्रदेश से बंजारा समाज के साधु संत पधारेंगे। जहां पांच दिवसीय बंजारा महाकुंभ में धर्म गंगा प्रवाहित होगी। कथा प्रवचन, धर्मसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परिवार के लिए मेला, मनोरंजन का भी आयोजन होगा। सम्पूर्ण भारत के सभी प्रदेशों से लाखों की संख्या में जन समुदाय पहुंचेंगे। हमारे प्रदेश से भी अधिक से अधिक संख्या में समाजजन ग्राम व नगर से आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस हेतु विगत माह से प्रान्त, जिला, नगर, ग्राम व बस्ती बैठके चल रही है। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रान्त में अलग-अलग स्थानों पर प्रचार रथ से प्रचार किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत देवास जिले के ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र में एक प्रचार रथ चलाया जा रहा है। दिनांक 14 जनवरी को बंजारा बस्ती मुखर्जी नगर में वहां के  नागरिकों एवं माता बहनों की उपस्थिति में भारत माता की आरती पूजन कर प्रचार रथ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवासी समुदाय विभाग संयोजक रमेश शर्मा ने भारतमाता, रूपसिंह महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया। बंजारा समाज के इतिहास व महाराष्ट्र के गोदरी में होने महाकुंभ जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आमंत्रण दिया।
इस पवित्र कार्य मे प्रचार रथ के साथ-साथ जिला यात्रा प्रमुख भीम सिंहं दायमा, जिला संयोजक भगवान सिहं कछावा, सह संयोजक भगवान नाथ, जिला टोली सदस्य अन्तर सिंह चौहान, मनोज गरासिया, जितेन्द्र गरासिया द्वारा सभी बंजारा बस्तियों में प्रचार सामग्री व आमन्त्रण का वितरण किया। फ्लेक्स और बैनर लगाकर महाकुंभ में पधारने का निवेदन किया। प्रचार रथ को रूपसिंह महाराज, सेवा लाल महाराज का चित्र लगाकरा सजाया गया। जो कि बंजारा बस्ती, मुखर्जी नगर से प्रारम्भ होकर रामदेव मन्दिर, विजयनगर, गायत्री नगर, शंकरगढ़, बावडिय़ा, हीरापुर, वजेपुर, अरनिया, फावड़ा, सोनकच्छ आदि स्थानों का भ्रमण कर शंकरगढ़ स्थित बड़े हनुमान जी की प्रतिमा के पास यात्रा का समापन हुआ। विभाग संयोजक रमेश शर्मा एवं पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल ने रूपसिंह महाराज की आरती की और उपस्थित माता-बहनों व नागरिको से यात्रा मे आने की अपील की। सभी ग्राम बस्तियों में यात्रा रथ का आरती पूजन कर भव्य स्वागत किया तथा उपरोक्त सभी बस्तियों से सात वाहन जाने हेतु तय किये गये। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने वाहन से जाने हेतु समाजजनों ने उत्साह बताया। इस प्रचार अभियान का आज समापन हुआ। यह टोली आज से पीले चावल और आमन्त्रण लेकर प्रमुख लोगों को आमंत्रित करने हेतु सम्पर्क पर निकलेगी।