श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर भजनों के साथ हो रही विभिन्न प्रतियोगिताएं ,महिलाएं एवं बच्चे ले रहे बढ़ चढ़कर हिस्सा

श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर भजनों के साथ हो रही विभिन्न प्रतियोगिताएं, महिलाएं एवं बच्चे ले रहे बढ़ चढ़कर हिस्सा

श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर भजनों के साथ हो रही विभिन्न प्रतियोगिताएं ,महिलाएं एवं बच्चे ले रहे बढ़ चढ़कर हिस्सा
श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर भजनों के साथ हो रही विभिन्न प्रतियोगिताएं, महिलाएं व बच्चे ले रहे हिस्सा
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव उत्साह व विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर पुजारी पं. कुलदीप मोदी ने बताया कि गणेशोत्सव के तीसरे दिवस मंदिर परिसर में नींबू रेस, चेयर रेस, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं सहित बच्चों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। शाम को आरती पश्चात प्रतिदिन महिलाएं संगीतमय भजन-कीर्तन भी कर रही है। मंगलवार को मंदिर में मेहंदी व रंगोली शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिला व बच्चियां मंदिर पर समय अनुसार पहुंच जाए। प्रतिदिन सुबह-शाम विधि विधान से पूजन व संगीतमय आरती हो रही है। आयोजक ममता मोदी, रमा  बंसल,  भारती पाठक, पूजा मिश्रा, पिंकी पंडित, मोनिका पोरवाल, सुषमा आनिया, सारिका मोदी, साधना विजयवर्गीय, हीरामणि शर्मा, मोनिका पाठक, मधु पोरवाल, अलका भूतड़ा, पूजा व्यास, सोनल आदि ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से दर्शन लाभ लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।