न्याय आपके द्वार की संकल्पना को साकार करने पहूंची राजस्थान राज्य प्राधिकरण की मोबाईल वैन

न्याय आपके द्वार की संकल्पना को साकार करने पहूंची राजस्थान राज्य प्राधिकरण की मोबाईल वैन

न्याय आपके द्वार की संकल्पना को साकार करने पहूंची राजस्थान राज्य प्राधिकरण की मोबाईल वैन

:विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत हेतु मोबाईल वैन को किया रवाना

:मोबाईल वैन को दिखाई हरी झण्डी

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डंूगरपुर,आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का ’’अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है जिसके क्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित निर्देशनुसार पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच केम्पेन तथा विधिक सेवा सप्ताह हेतु विशेष जागरूकता व आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय, तालुका मुख्यालयों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत आज ‘‘न्याय आपके द्वार’’ की संकल्पना को साकार करने, विधिक साक्षरता के साथ सचल लोक अदालत के रूप में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्राप्त मोबाईल वैन (सचल विधिक सेवा केन्द्र) को डूंगरपुर न्यायक्षेत्र से माननीय गोपाल बिजोरीवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर न्यायाधीश, मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, डूंगरपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री अमित सहलोत तथा सईद जमान, प्रकाश चंद्र परमार,यश यादव, प्रवीण रोत, चंदुलाल बरण्ड़ा नरेश कलाल, जितेन्द्र सिंह चौहान, आदि अधिवक्ता सहित बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस मोबाईल वैन के माध्यम से 31 अक्टूबर तक (कुल 21 दिवस) डूंगरपुर न्यायक्षैत्र में जिला मुख्यालय तथा अधीनस्थ तालुका विधिक सेवा समितियों की विभिन्न दूरस्थ ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, ’’कोरोना से केसे बचे‘‘ का भी प्रचार-प्रसार किया जावेगा। मोबाईल वैन द्वारा दिया जागरूकता का संदेश मोबाईल वैन द्वारा डूंगरपुर शहरी क्षेत्र में जा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया गया। श्री कपिल गमेती, लिपिक ग्रेड-।। द्वारा मोबाईल वैन के साथ रहकर आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसेः पीडित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता एवं नालसा की स्कीम आदिवासियों के अधिकारों व हितों का संरक्षण योजना एवं कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई।