देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपतराव पवार का नमन कार्यक्रम संपन्न
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपतराव पवार का नमन कार्यक्रम सम्पन्न - बच्चों ने जाना फोटोग्राफी की बारीकी को
देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपतराव पवार का नमन कार्यक्रम संपन्
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. गणपतराव पवार का नमन कार्यक्रम सम्पन्न
बच्चों ने जाना फोटोग्राफी की बारीकी को
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय नूतन उमावि देवास में विश्व फोटोग्राफी दिवस के पर देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. श्री गणपत राव पवार सा.के नमन कार्यक्रम में अनेक लोगों एवं विद्यार्थी के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व स्व.श्री पवार के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षाविद श्री राजकुमार जी चंदन विशेष अतिथि नगर पालिका निगम देवास के सभापति श्री रवि जी जैन एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर श्री बाला साहब पलसे जी थे। अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा एवं श्रीफल से किया गया द्य कार्यक्रम के प्रारंभ में पवार साहब के पोते श्री अमित राव पवार ने स्वर्गीय श्री गणपतराव पवार जी के कार्यों का उल्लेख कर कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री चंदन सर ने अपने उद्बोधन में फोटोग्राफी पर प्रकाश डालते हुए कहां की दुनिया में छायांकन (फोटोग्राफी) की कला का विकास नहीं हुआ होता तो दुनिया रंग-हीन होती द्य विशेष अतिथि श्री रवि जी जैन ने कहा कि इस वर्ष गणेश उत्सव कार्यक्रम सिद्धिविनायक के पांडाल में बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर देवास के फोटोग्राफर मयूर व्यास, मोहन राजपूत, जितेंद्र शर्मा, अमित शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित थे। संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल पंडित ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने माना।