श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में गुरू दीक्षा देने के साथ ही गुरु पूर्णिमा उत्सव मना

श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में गुरू दीक्षा देने के साथ ही गुरु पूर्णिमा उत्सव मना

श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में गुरू दीक्षा देने के साथ ही गुरु पूर्णिमा उत्सव मना

श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में गुरू दीक्षा देने के साथ ही गुरु पूर्णिमा उत्सव मना

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से श्री दत्त पादुका मंदिर क्षेत्र बांगर में मनाया गया। व्यवस्थापक श्री दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 3 जुलाई को श्री क्षेत्र बांगर स्थित श्री दत्त पादुका मन्दिर पर प्रात: गुरु पादुका का 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद गुरुपूजन का कार्यक्रम के साथ नए साधको को गुरु दीक्षा दी गई एवं पुराने शिष्यों द्वारा बड़े गुरु काका महाराज का पूजन किया गया। मठाधिपति श्री श्रीपादवधूत स्वामी द्वारा नए भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की गई।सुबह से ही मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ लगने लगी। गुरूदीक्षा कार्यक्रम प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमे अनेकों भक्तों ने गुरु दीक्षा श्री अवधूत स्वामी श्रीपाद महाराज से ग्रहण की।अमितराव पवार ने बताया कि इस अवसर पर भंडारे के रूप में महाप्रसादी साबूदाने खिचड़ी के प्रसाद का वितरण भी मंदिर परिसर से किया गया। शाम तक सैकड़ो भक्तों के दर्शन का सिलसिला लगातार जारी रहा। कई वर्षों बाद मंदिर पर गुरुदीक्षा देने का कार्य आरंभ हुआ। इसके पूर्व बड़े काका महाराज जो कि ब्रम्हचारी थे उनके द्वारा भक्तों को दीक्षा दी गई थी,इसके बाद छोटे काका महाराज ने क्रम को जारी रखते हुए कुछनेक लोगो को दीक्षा दी। अब यह परंपरा को जारी रखने का कार्य मंदिर के मठाधिपति श्री पादअवधूत स्वामी जी कर रहे,जो कि ब्रम्हचारी है। बड़ी धूमधाम से शाम तक अनेक कार्यक्रम मंदिर परिसर में होते रहे।शाम को  सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति मे महाआरती की गई।