प्रशासन शहरों के संग अभियान में फाइल जमा कराने के लिए शुल्क मांग रहे है
कैंप के अधिशासी अधिकारी डॉंक्टर बनवारी लाल मीणा कैंप में मौजूद नहीं
प्रशासन शहरों के संग अभियान में फाइल जमा कराने के लिए शुल्क मांग रहे है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ प्रशासन शहरों के संग बस स्टैंड पर लगाया गया दुकान और मकानों के पटों के लिए कैंप के अधिशासी अधिकारी डॉंक्टर बनवारी लाल मीणा कैंप में मौजूद नहीं दलालों के द्वारा पट्टे की फाइल जमा की जा रही है। ढाई सौ रुपए पर फाइल शुल्क लिया जा रहा है। पूछने पर कहा गया कि ऊपर से आदेश है। आपको उसकी प्रतिलिपि दे दी जाएगी। 30 मिन्ट तक KTG समाचार की टीम खड़ी रही। उसके बाद भी नहीं दी गई गए आदेश की कॉपी। ढाई सो रुपए प्रति शुल्क एक फाइल को जमा करने का मांगा जा रहा है। एक तरफ तो प्रशासन गांव के शहरों के संग और दूसरी तरफ पर फाइल ढाई सौ रुपए की राशि दलाल के जरिए मांगी जा रही है।