स्व सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती सीमा बडोदिया बनी आत्‍म निर्भर

मुझे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का हृदय से धन्यवाद

स्व सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती सीमा बडोदिया बनी आत्‍म निर्भर

स्व सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती सीमा बडोदिया बनी आत्‍म निर्भर

कियोस्‍क सेंटर का कर रही हैं संचालन, उर्जा देवी के रूप कर रही है सेंलेडर सप्‍लाय 

मुझे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का हृदय से धन्यवाद

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । राज्य शासन द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इनका लाभ पाकर महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आर्थिक तौर पर मजबूत हो रही है। शासन द्वारा महिलाओं के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्व सहायता समूह से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

इन्हीं स्‍व सहायता समूह की महिलाओं में से एक जिले के ग्राम भामौरी की श्रीमती सीमा बडोदिया ने आजीविका मिशन के माध्यम से जुड़ने के पश्चात अपने कार्य के माध्यम गांव व समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्रीमती सीमा बडोदिया उन्‍नती समूह की सदस्‍य है। समूह से जुडने के बाद बैंक सखी के रूप में कार्य किया। श्रीमती सीमा कियोस्‍क सेंटर चलाती है। उर्जा देवी के रूप घर-घर सेंलेडर सप्‍लाय करती है। वे कहती है कि में बहुत खुश हूं की में आत्‍म निर्भर बन गई हूं और खुद का बिजनेश कर रही हूं। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्‍यवाद।

जिले में गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्म निर्भर बनाने तथा आजीविका के स्थाई अवसर उपलब्ध कराने में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मददगार साबित हो रहा है। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को समूह गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है तथा उनकी आर्थिक स्थिति को उन्नत करने के सशक्त प्रयास किए जा रहे हैं।