KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
भगत सिंह क्लब ने पौधारोपण व कन्या पूजन कर मनाई श्री तंवर की पुण्यतिथि
देवास। शहर के सामाजिक संस्था युवा भगत सिंह क्लब द्वारा अपने परामर्शदाता बहादुर सिंह जी तंवर की पुण्यतिथि मनाई गई। क्लब संयोजक अशोक कहार ने बताया कि हमारे परामर्शदाता बहादुर सिंह तंवर की प्रेरणा से वार्ड में पहले पौधारोपण किया जा चुका है, जिससे पूरे वार्ड में हरियाली का माहौल है। आज इनकी पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर शालिनी रोड़ पर क्लब के सदस्यों द्वारा कन्या पूजन और पौधारोपण सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में डॉक्टर भालचंद तिवारी, भीम सोनी, अरुण तिवारी, मोहन माली, दिलीप सिंह तंवर, जितेंद्र सिंह तंवर, विकास कहार आदि उपस्थित थे।