सरकारी स्कूल को 12वी तक की मान्यता देने को लेकर रहवासियों ने दिया आवेदन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। संजय नगर सरकारी स्कूल को 12वी तक की मान्यता देने हेतु स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया। स्थानीय रहवासी ने बताया कि संजय नगर में वार्ड क्रमांक 16 में हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलवाने के आदेश प्रदान किये जाए। क्योंकि हमारे आस-पास के गांव हवनखेड़ी, गदईशापिपल्या, सुतारखेडा, बीजांना भट्टा, संजय नगर, सर्वोदय नगर, अमोना, शांति नगर इन सभी जगहों में कोई हायर सेकेण्डरी स्कूल नहीं है। यहा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में असुविधा प्राप्त होती है तथा लगभग उन्हें कक्षा 8 से 10 किलोमीटर दूर देवास में स्कूल जाना पड़ता है। स्कूल ज्यादा दूर होने के कारण बहुत सी छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाती है। इतनी दुर बच्चों को आने व जाने में उनको डर लगता है। रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि हमारे यहां हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलवाने के आदेश दिये जाए। जिससे यहा के विद्यार्थियों को शिक्षा मिल सके। उक्त जानकारी बाबूलाल भाट ने दी।