राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 सिंगरौली सजहर के अंतर्गत खाखन के पुल की दिख रही दयनीय स्थिति

सीधी सिंगरौली nh39 नेशनल हाईवे रोड जो कि पिछले कई वर्षों से अधूरा निर्माणाधीन रोड है यही सजहर अंतर्गत खाखन पुलिया की दिख रही बड़ी दयनीय स्थिति।

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39  सिंगरौली सजहर के अंतर्गत खाखन के पुल की दिख रही दयनीय स्थिति

KTG समाचार संवाददाता सुधीर कुमार द्विवेदी सिंगरौली :-राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 सिंगरौली के अंतर्गत खाखन के पुल की दिख रही दयनीय स्थिति* nh39 सीधी सिंगरौली जिसका पिछले कई वर्षों से चल रहा निर्माण कार्य अभी तक है अधूरा जहां से प्रतिदिन सीधी सिंगरौली बस ट्रक बड़े-बड़े वाहनों का निरंतर आवागमन बना रहता है रोड के पूर्णरूपेण टूट जाने के कारण सजहर क्षेत्र के अंतर्गत पैदल या मोटरसाइकिल से गुजर ना हुआ मुश्किल इस स्थान पर धूल रूबी बादल का घेरा बना रहता है , जिसके कारण वहां पर रहने वाले लोगों की जिंदगी हो गई है बत्तर वही रोडो में बड़े-बड़े गड्ढे एवं धूल होने के कारण आए दिनों बड़ी दुर्घटना होने का लोगों में बना रहता है डर। बात करें बात पुल की तो पुलों की बड़ी ही दयनीय स्थिति है इसी खाखन पुलिया पर पूर्व में कई दुर्घटनाएं एवं मौत हो चुकी है परंतु इसके बाद भी नहीं दिखाई दे रहा मामा जी को सिंगरौली का विकास। बीजेपी का 14 वर्ष का विकास सभी के सामने हैं जब भी सिंगरौली मुख्यमंत्री मामा जी आते हैं तो लंबी लंबी बातें करके लोगों को विकास का पाठ पढ़ा कर चले जाते हैं। उनका ध्यान खाखन पुलिया में हुई घटनाओं की ओर आकर्षित नहीं हो पा रहा है । खाखन पुलिया पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी, जिसमें से गुजर ना मौत को दावत देने के बराबर है। सीधी सिंगरौली की जनता मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से अपील करती है कि सजहर क्षेत्र के पुलो का अति शीघ्र निर्माण करवाने की कृपा करें मामा जी किसी सिंगरौली की जनता कुशल एवं सुरक्षित जीवन यापन सके।