जिला महिला सहायता समिति एवं जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोजित
जिला महिला सहायता समिति एवं जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोजित
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डंूगरपुर,महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, जिला महिला सहायता समिति ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं‘‘ की जिला स्तरीय कार्य दल समिति की बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में महिला संरक्षण अधिकारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के संचालन एवं प्रगति की समीक्षा कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर कुल 143 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 124 निष्पादित किए जा चुके है। वहीं 19 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि महिला थाना परिसर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमें एक परामर्शदाता एक काउंसलर की नियुक्ति नियमानुसार कर दी है एवं केन्द्र पर महिला उत्पीडित केसों के समस्या का समाधान काउंसलर द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न संबंधित आंतरिक शिकायत समितियों के गठन के संबंध में बताया कि 55 कार्यालयों एवं विभागों में समितियों का गठन किया जा चुका है। शेष रहे कार्यालयों एवं विभागों को पुनः स्मरण कराते हुए तत्काल कमेटियां गठित करने को पत्र लिखे हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा महिला षक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में अब तक 499 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 219 आवेदन बैक को प्रेषित कर दिये गये है। एक आवेदन ऋण स्वीकृति हेतु बैंक में भिजवा दिया गया है। बैठक में महिला संरक्षण अधिकारी मीणा ने बताया कि कई विभागों से समय पर रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, जिससे डाटा सग्रहित करने में समस्या होती है। इस पर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिन विभागों से डाटा प्राप्त नहीं होता है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। बैठक में जिला कलक्टर ओला ने वन स्टॉप सेंटर, महिला सक्ति केन्द्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ओला ने कहा कि पिछली मीटिंग में पालनहार योजना के लाभार्थियों के बारें में सभी ब्लॉकवार सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिये थे। इस पर ब्लॉकवार महिला सुपरवाईजरों ने बताया कि चिखली में 748 लोगों को चिन्हित किया है एवं गलियाकोट में 105 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिला कलक्टर ओला ने बैठक में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कराने के निर्देश दिये है। बैठक में डीवाईएसपी भोमा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक कमला परमार, डीईओ इन्द्रा लठ्ठा, एइीईओ प्रकाश शर्मा, आईसीडीएस के मीना भट्ट एवं समस्त विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।