आर्य समाज ने दो RAS बने उनका किया स्वागत
महिला समिति ने राजगढ़ के बेटा बेटी को माला पहनाकर किया स्वागत
आर्य समाज ने दो RAS बने उनका किया स्वागत
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
महिला समिति एवं आर्य समाज राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में अभी हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित अनुपम मिश्रा की 71वीं रेंक एवं सारिका खण्डेलवाल की 82 वी रेंक हासिल करने पर दोनों का आर्य समाज मंदिर में माला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं दोनों को राजगढ़ का ही नहीं अपितु पूरे जिले का सर गर्व से ऊंचा करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी गई साथ ही साथ दोनों चयनित प्रतिमाओं से राजगढ़ के अन्य युवाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में पेरित करने का आग्रह किया । कार्यक्रम संचालक खेम आर्य ने बताया कि आर्य समाज के प्रधान विनोदी लाल दीक्षित धर्मसिंह आर्य महिला समिति की अध्यक्ष नीरज शर्मा व मीना खण्डेलवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने आशीवर्चन से प्रतिभाओं को और अधिक ऊंचाईओं पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामना दी व उत्सावर्द्धन किया । शानदार कार्यक्रम में कुलदीप सिंह आर्य मदन लाल शर्मा नंदसिंह आर्य अशोक मिश्रा रमा आर्य गायत्री देवी शर्मा मीतु आर्य मीरा तारौलिया पार्षद प्रीति शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लेकर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सहमोग प्रदान किया।