चौकी निवास पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को महाराष्ट्र (राज्य) से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

चौकी निवास पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को महाराष्ट्र (राज्य) से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

चौकी निवास पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को महाराष्ट्र (राज्य) से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
चौकी निवास पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को महाराष्ट्र (राज्य) से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

चौकी निवास पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की को महाराष्ट्र (राज्य) से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई शेषमणि पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी निवास प्रियंका सिंह बघेल व पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती महाराष्ट्र राज्य को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।

चौकी निवास थाना सरई का गुम इंसान क्रमांक 89/2024, दिनांक 20-10-2024 को कायम किया गया। जिस पर चौकी निवास द्वारा गुमशुदा लडकी प्रीती (परिवर्तित नाम) उम्र 19 वर्ष सा. बंजारी चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर एवं सायबर सेल टीम की सहायता से गुमशुदा  लडकी प्रीती (परिवर्तित नाम) को बाम्बे दादर महाराष्ट्र राज्य से किया दस्तयाब किया गया। अपहृता लडकी प्रीती (परिवर्तित नाम) को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका - उनि प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि दीपनारायण, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. सतेन्द्र पाण्डेय एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।