जिलाधिकारी महोदया द्वारा आगामी एक माह तक चलने वाले ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल व आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर का किया गया निरीक्षण।
गर्भवती महिलाएं स्वयं के खान-पान तथा स्वास्थ्य के प्रति रखें विशेष ध्यान-जिलाधिकारी।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर- 05 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड कूरेभार के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय अंगनाकोल परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल में दिनांक 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह का निरीक्षण किया गया। आगामी (एक माह) तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल में माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित वजन दिवस के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने समक्ष लाभार्थियों का वजन तथा लम्बाई/ऊंचाई का मापन कराया गया।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती रेखा तथा श्रीमती रेखा देवी की गोदभराई की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे दीपक तथा आरविक का जिलाधिकारी महोदया द्वारा अन्नप्राशन किया गया। संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल में कुल 24 गर्भवती महिला, 12 धात्री महिला, 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चे 143 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के कुल 92 बच्चे तथा 04 सैम बच्चे पंजीकृत हैं। आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण प्रोत्साहन हेतु पोषण कार्नर बनाया गया था। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्राथमिक विद्यालय अंगनाकोल परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल के फर्श, आंतरिक विद्युत तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्राथमिक विद्यालय सुदनापुर के परिसर में स्थित विभागीय भवन में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर का भी निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर में भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने समक्ष लाभार्थियों का वजन तथा लम्बाई/ऊंचाई का मापन कराया गया तथा गर्भवती महिला श्रीमती आशा पत्नी श्री सुरेश कुमार की गोदभराई जिलाधिकारी महोदया द्वारा की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे वारिस पुत्र श्री लाले का जिलाधिकारी महोदया द्वारा अन्नप्राशन किया गया। संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर में कुल 15 गर्भवती महिला, 02 धात्री महिला, 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चे 60 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के कुल 34 बच्चे पंजीकृत हैं। आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण प्रोत्साहन हेतु पोषण रंगोली बनाया गया था।
इस दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा गर्भवती महिलाआंे को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्राथमिक विद्यालय सुदनापुर के परिसर में स्थित विभागीय भवन में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर के निर्माणाधीन शौचालय तथा रसोईघर में सिंक निर्माण पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार तथा मुख्य सेविका शारदा वर्मा उपस्थित रही।