राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 सितंबर, माप अप दिवस 16 सितम्बर को क्या दिए हैं स्कूलों को निर्देश।

5 सितम्बर को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मीटिंग बुलाई जिसमें आने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 सितंबर, माप अप दिवस 16 सितम्बर को स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 सितंबर, माप अप दिवस 16 सितम्बर को क्या दिए हैं स्कूलों को निर्देश।

समाचार

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 सितंबर को

शिवपुरी, 5 सितम्बर 2022/ शासन के निर्देशानुसार जिले में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 16 सितम्बर को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त पालकों से अपील की है कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों का अपने स्कूल में एल्बेंडाजोल की गोली खिलवाये। जिससे मिट्टी जनित कृमि संक्रमण को रोका जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने अवगत कराया कि अभियान अंतर्गत शासकीय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, प्रायवेट अथवा प्रायवेट अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों स्थानीय निकाय की शालाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 अंतर्गत संचालित चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (सीसीआई) में 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों का कृमिनाशन किया जाएगा।

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन हेतु कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं उन्मुखीकरण का आयोजन सोमवार को किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, शिक्षा विभाग के डीईओ, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी, महिला बाल विकास विभाग सीडीपीओ, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी ने प्रतिनिधित्व किया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला टीकाकरण अधिकारी नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषि स्वर से इस अभियान के बारे में पूरी जानकारी ली और कहा कि दवा वितरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग का समन्वय रहे।                                           --00-