बैढ़न ब्लॉक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पर बीज वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप

बैढ़न ब्लॉक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पर बीज वितरण में  व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप

बैढ़न ब्लॉक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पर बीज वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप

जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच कार्यवाही का मांग किया है

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। वार्ड क्रमांक 11 सखौहां के युवा व चर्चित जनपद सदस्य जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर आरोप लगाया है बैढ़न ब्लॉक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा बीज वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार व बीज का कालाबाजारी किया गया उन्होंने कहा अपने जनपदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सखौहां सिंगाही में कृषि शिविर लगवा कर लगभग 300 किसानों का पंजीयन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इरफान अहमद के माध्यम से कराया था लेकिन मेरे जनपदीय क्षेत्र के किसी भी किसान को बीज वितरण नहीं किया गया मैं लगातार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी से संपर्क करता रहा लेकिन इन्होंने मुझे गुमराह किया कि इस वर्ष किसी भी प्रकार का निशुल्क बीज वितरण करने का प्रावधान नहीं है जो भी बीज मेरे पास आया है प्रदर्शन में आया है मैं बैढ़न कृषि कार्यालय पहुंचा तो तिवारी जी ने बताया कि उड़द,तिल,अरहर बीज आया है किसानों को निशुल्क देना है फिर मैं तिवारी जी को अपने क्षेत्र में जिन किसानों का पंजीयन कराया था उन्हें बाकायदा सूची उपलब्ध कराया और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र में जिन किसानों का पंजीयन हुआ है उनको निशुल्क बीज उपलब्ध कराऊंगा और आज-कल करके बहाना बनाते रहे और आज दिनांक तक मेरे क्षेत्र में किसानों को उड़द,तिल,अरहर बीज वितरण नहीं किया गया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी के द्वारा क्षेत्र के चिन्हित नेताओं व दलालों को बीज दिया गया है ताकि उनकी शिकायत नहीं होने पाए और शेष बचे हुए बीज को उन्होंने कालाबाजारी किया है व्यापक स्तर पर बीज वितरण में भ्रष्टाचार किया गया है जिसका जांच कर कार्यवाही करना न्यायोचित होगा मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित में योजनाओं का क्रियान्वयन करती है और वास्तव में जो योजना सरकार लागू की है इस योजना का लाभ गरीब किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है भ्रष्ट अधिकारी नेताओं व दलालों को बीज देकर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई हो ताकि आने वाले समय में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का गलत तरीके से उपयोग ना हो पाए इसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच पाये।