एसडीम को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़ जिला ब्यूरो धर्मेश बैरागी की रिपोर्ट

एसडीम को सौंपा ज्ञापन

ब्यावरा महाविधालयीन जनभागीदारी कर्मचारीयो ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन

ब्यावरा महावि में जनभागीदारी कर्मचारीयो को कलेक्टर दर से नही दिया जा रहा पारिश्रमिक और न ही जिले में ईपीएफ कटोत्रा किया जा रहा*

ब्यावरा

ब्यावरा शासकीय महाविधालय में कई वर्षों से जनभागीदारी निधि से कार्यरत कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्टर दर से मानदेय न देने व ईपीएफ कटोत्रा न किये जाने पर एसडीएम ब्यावरा व प्राचार्य शा महावि ब्यावरा को ज्ञापन सोपा। जनभागीदारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हितेश गुरगेला ने जानकारी देते हुवे बताया कि ब्यावरा महावि में माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा जारी दर से पारिश्रमिक प्रदान नही किया जा रहा है और न ही जिले के किसी भी महाविधलाय में ईपीएफ का कटोत्रा किया जा रहा है जबकि शासन के स्पष्ठ आदेश प्रसारित होने के बावजूद जिले के किसी भी महाविद्यालय में जनभागीदारी कर्मचारीयो का ईपीएफ कटोत्रा नही किया जा रहा है जिससे जिले के सभी जनभागीदारी कर्मचारीयो में रोष व्याप्त है।  इस संबंध में ईपीएफ ग्वालियर द्वारा भी जिले के अग्रणी प्राचार्य को पत्र जारी किए जा चुके है लेकिन कर्मचारीयो के साथ भेदभाव किया जाकर शासन के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है।
   इस मौके पर ब्यावरा महावि के जनभागीदारी कर्मचारी कुलदीप रघुवंशी,विशाल सक्सेना,दुर्गेश चौहान, नरेन्द्र वर्मा, रामचंदर प्रजापति,भरत पुष्पद, नीरज परमार मोहन दांगी, मेहरबान सिंह, लोकेश, दीपक शर्मा,लक्ष्मन सिंह द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सोपा जिस पर उनके द्वारा जल्द निराकरण की बात कही है।