सरई पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा

सरई पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन के निर्देशन व एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही ।
सरई पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खम्हरिया का उमेश कुमार शाह अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बुधेर छाँदा से होते हुए जमगडी तरफ बिक्री करने हेतु आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर तक्ताल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर ग्राम जमगडी तिराहा मे पकडा गया व नाम पता पूछा गया जो अपना नाम उमेश कुमार शाह पिता रामचरित शाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया थाना माडा जिला सिगंरौली का होना बताया । उक्त व्यक्ति के पास रखे काले रंग के गमछा के गठरी की तलासी ली गई तो गमछा मे बंधी हुई 03 पैकेटो मे कुल 03 किलो अबैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 30000/- रु. का बरामद हुआ । आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा को जप्त किया गया व आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया व अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था जहा से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल बैढन भेजा गया है ।
जिसमें सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया , उनि सूरज सिंह ,उनि. लालमणि साकेत , प्रआर. अनुराग मिश्रा , लक्ष्मी कांत साहू, राम निरंजन वैश्य, हरिभजन सिंह, आर. अंकित शुक्ला , रिंकू धाकड, शिवम पाटकर, कपिल बंसल, तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।